उड़ान हौसलों की फाऊंडेशन कोरोना के चलते करेगी महिलाओं को करेगी 5100 सैनेट्री पैड वितरण
अनूप कुमार सैनी
जीन्द। आज हम सभी इस मुश्किल भरे वक्त में दो वक्त के राशन का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं क्योंकि हर किसी को अपना पेट की चिंता सताए रखती है। ऐसे में एक समाज सेविका व गांव पीपलथा की बेटी रेखा धीमान घर कैसे बैठ सकती है।घायल का दर्द घायल जाने के मर्म को समझते हुए उन्होंने नि:शुल्क में देने के लिए मॉस्क बनाने शुरू किए तो साथ में जरूरतमंद माताओं और बहनों के लिए सेनेटरी पैड वितरण करने का भी जिम्मा लिया है ताकि महिलाओं को कोई दिक्कत पेश ना आए।
उनकी अपनी संस्था उड़ान हौसलों की फाऊंडेशन अब जरूरतमंद महिलाओं को 5100 सैनेटरी पैड वितरित करेगी। उन्होंने अपील की है कि यदि उनके सम्पर्क में ऐसे व्यक्ति आते हैं, जिन्हें मॉस्क की जरूरत है या फिर महिलाएं जो सैनेटरी पैड नहीं खरीद सकती तो संस्था द्वारा मॉस्क तथा सेनेटरी पैड मुफ्त में उनके पास पहुंचा दिए जाएंगे।