सूरत।श्री माजीसा माताराणी भटियाणी ट्रस्ट श्री माजीसा धाम बलेश्वर की ओर से दिनांक 12 जनवरी 2020 रविवार को पोलारिस ग्राउंड वीआईपी रोड वेसु में “आओ बनाये श्री माजीसा का धाम प्यारा”एक शाम माजीसा माता राणी भटियाणी के नाम विशाल सामूहिक भक्ति संध्या में सूरत व आसपास के क्षेत्रों से हजारो श्री माजीसा भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा ।भक्ति में बालोतरा के मशहूर सुप्रसिद्ध भजन सम्राट प्रकाश माली,अहमदाबाद की स्वर कोकिला आशा वैष्णव ने अपनी मधुर भजनों से वेसु विस्तार को माता राणीमय बना दिया।देर रात तक भक्तों ने माजीसा के भजनों का रसपान किया।”तेरस की रात माजीसा आज थाने आणो है”
उपस्थित माँ भक्तों के लिए ट्रस्ट की और से उत्तम व्यवस्था की गई थी।खचाखच भरा पोलारिस ग्राउंड में माँ भक्तों ने माँ के भजनों का आनंद लेते हुवे जयकारो से वेसु विस्तार को गुंजयमान कर दिया।
श्री माजीसा माता राणी भटियाणी जी का आलौकिक दरबार सजाया गया था जहां माँ की अखण्ड ज्योत के दर्शन का देर रात तक तांता लगा रहा।ऐसा लग रहा था कि जसोल माँ राणी भटियाणी साक्षात सूरत पधारे है।माँ के दरबार में नवसारी सांसद सीआर पाटिल,सूरत भाजपा शहर अध्यक्ष किशोर बिंदल,संयुक्त आयुक्त(आबकारी)घनश्याम सोनी,संयुक्त आयुक्त(जीएसटी)सी.आर सुथार,संयुक्त आयुक्त श्यामकुमार,संस्कार बलेश्वर के संस्थापक जीवराज भाई, विश्व हिंदू परिषद के विक्रमसिंह भाटी,युवा नेता दिनेश पुरोहित,महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने भी हाजरी लगाए।
सांसद श्री ने अमर ट्रस्टी बनने का लाभ लिया।भक्ति के दौरान ट्रस्टीयो व दानदाताओं का ट्रस्ट मंडल के द्वारा बहुमान किया गया।इस दरम्यान हजारो श्रद्धालुओ ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
श्री माजीसा माताराणी भटियाणी ट्रस्ट श्री माजीसा धाम बलेश्वर सूरत के अध्यक्ष पुखराज संकलेचा ने बताया कि कडोदरा बलेश्वर में भव्य श्री माजीसा धाम का निर्माण कार्य उत्तरोत्तर निर्माणधीन है।माँ के भक्तों में उत्साह है।वेसु विस्तार में हजारो की संख्या में श्री माजीसा भक्तों के साथ दूर सदूर से भी श्रद्धालुओं ने माँ के दरबार मे हाजिरी लगाई।इस सामूहिक भक्ति संध्या की व्यापक तैयारियां की गई थी।माँ के प्रति श्रद्धालुओ की श्रद्धा व भक्ति ने भक्ति संध्या को सफल बनाया।भक्ति संध्या का सुंदर मंच संचालन फालना निवासी रास्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ओमजी आचार्य ने किया।भक्ति संध्या में अध्यक्ष पुखराज संकलेचा,सचिव रमेश राठी,उपाध्यक्ष भगवान चाण्डक,कोषाध्यक्ष मुकेश भूतड़ा,सहकोषाध्यक्ष राकेश घीया,प्रसार मंत्री राकेश भंसाली,श्रवण धामू, रमेश वडेरा,नरेश बोहरा,लुणसिंह भाटी,महावीर जीरावला,नरेश संखलेचा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ व कई मंडलों ने अपना बहुमूल्य समय व योगदान दिया।ट्रस्ट मंडल ने सभी का आभार प्रकट किया।
सहयोगी संस्थाएं —
नवकार स्पोर्ट्स एकेडमी, हेल्पिंग हैंड्स,कामधेनु मित्र मंडल,जैन युवा मंडल, श्री रामचरित्र मानस मण्डल, माँ माजीसा मित्र मंडल,सर्व धर्म संस्था ट्रस्ट,श्री माजीसा भक्त मंडल,जीवदया मैत्री मण्डल,जय मातादी ग्रूप,24 कैरेट ग्रुप