जयपुर,।राजस्थान देश का पहला राज्य होगा, जहां एक ही जमान पर होटल और आवासीय योजना साथ-साथ विकसित होंगे। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मंजूरी के बाद नगरीय विकास विभाग ने बुधवार को बिल्डिंग बॉयलज में संशोधन के आदेश जारी कर दिए। यह प्रक्रिया पुराने होटल परिसर पर भी लागू होगी। इसके लिए तकनीकी मापदंड तय कर दिए गए हैं। खास बात ये है कि नई व्यवस्था पर्यटन व्यवसाय से जोड़कर इसमें रियायत दी जाएगी। ऐसी परियोजनाओं की स्वीकृति फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत होगी। 100 करोड़ से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं का अनुमोदन परियोजना स्तर पर ही हो सकेगा। भवन विनियम की विशेषज्ञ समिति से इसे लागू करने की सिफारिश की गई है।