बीकानेर, 07 नवम्बर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जिले में गत तीन-चार दिनों में हुई वर्षा से कटी हुई फसलों मूंगफली, मोठ, ग्वार आदि में हुये नुकसान की सूचना लेने के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आॅफ इंडिया लि. के अधिकारियों को बुलाकर फील्ड में किसानों से मिलने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने गुरूवार को अपने कक्ष में बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों से कहा कि कटी हुई फसल को हुए नुकशान का बीमा कम्पनी मौके पर जाकर किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए आश्वस्त करें। विशेषकर मूंगफली, मोठ व ग्वार की कटाई के बाद इसे ज्यादा नुकशान हुआ है। उन्हांेने कहा कि मुआवजे के लिए बीमा कम्पनी के अधिकारी किसानों को संतुष्ट करे। साथ ही उन्होंने उपनिदेशक कृषि जगदीश पूनिया को निर्देश दिए कि कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय नहीं छोड़े यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि पर्यवेक्षक किसानों को हुए नुकशान का आंकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

किसान इनको को दे सूचना- कृषक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आॅफ इंडिया लि. के टोल फ्री नम्बर 1800116515 पर किसान सूचना दे सकते हैं। खड़ी फसल में हुये नुकसान की स्थिति में किसान को 72 घण्टों में टोल फ्री नं. पर सूचना आवश्यक रूप से देते हुए समस्त जानकारी प्रदान कर दावा पंजीयन करवाया जा सकता है। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी/पटवारी को लिखित में सूचना दे सकते है। सहायक निदेशक कृषि (वि.) छतरगढ़ कन्हैयालाल सारस्वत मोबाईल नं. 9829036924 एवं सहायक निदेशक कृषि (वि.) बीकानेर कार्यालय के रामकिशोर मेहरा मोबाईल नं. 9001561078, 9001091078 के अतिरिक्त, कार्यालय उपनिदेशक कृषि (वि.) जि. प. बीकानेर में 0151- 2230140 एवं मोंबाइल नं. 9414558662 पर लिखित एवं मौखिक सूचना दे सकते है।
इसके अलावा कंपनी के तहसील समन्वयकों के मोबाइल पर भी सूचना दी जा सकती है।

हंसराज वैष्णव 9982595868 जिला समन्वयक
हेंमत मारू 7073683838 बीकानेर
मनमोहन सिंह 9057509774 कोलायत
मुकेश कुमार 9829351445 नोखा
महादेव 9649193619 नोखा
पूरबा राम 9983364638 बज्जू
बबलू मंडा 8239968504 पूगल
प्रदीप कुमार 9983946557 छतरगढ़
कपिल कुमार 8890579956 खाजूवाला
आंेकार दास 9783881528 श्रीडुंगरगढ़
हुसैन खान 9799377642 लूणकरनसर