-फिल्मत स्ट डीज सहित कई नए पाठ्यक्रम लॉन्चा करेगा पत्रकारिता विश्व विद्यालय: प्रो. सुधि
जयपुर,।हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह और पंचम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आर.ए. पोद्दार इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल और विश्वाविद्यालय के कुलाधिपतिश्री कलराज मिश्र ने की। इस दौरान विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 79 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले कुल 21 विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाण पत्र दिए गए।
कुलपति प्रो.सुधि राजीव ने स्मृति चिन्ह भेंटकर माननीय राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने दीप प्रज्व् लित कर समारोह का शुभारंभ किया।
कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने स्वा गत संबोधन में विश्वाविद्यालय की अब तक की प्रगति के बारे में बताया और राज्यरपाल एवं राज्यि सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंंने कहा कि विश्वनविद्यालय आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और सिनेमा स्टहडीज जैसे क्षेत्रों में भी पाठ्यक्रम शुरू करेगा।
अपने अध्यसक्षीय उद्बोधन में माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंटभ है और लोकतंत्र की जड़ों को सींचना पत्रकारिता का काम है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और जनसंचार शिक्षण में इस बात की ही सर्वाधिक आवश्यकता है कि हम अपनी स्वस्थ आलोचना के लिए सदा तैयार रहें।उन्होंजने कहा, ‘ज्ञान सिर्फ सूचना नहीं है, ज्ञान विश्लेषण है, विवेचन है, तर्क है और परंपरा भी है।’ उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षण की गंभीरता को देखते हुए यहां पर नियमित नियुक्तियों की प्रक्रिया को जल्दा पूरी करने की कार्यवाही करे।
-सभी स्वंर्ण पदक लड़कियों के नाम
प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान सभी 7 स्वनर्ण पदक लड़कियों को मिलने पर राज्य पाल कलराज मिश्र ने खुशी जताई। समारोह के दौरान विभिन्ने विभागों में प्रथम स्थान हासिल करने वाली रेखा कुमावत, ऋि्षिता मेहरा, नंदिनी झालानी, अंजलि शर्मा, दिव्यांनशी माथुर, आस्था दत्तात्रेय और अंशिता सैनी को स्वेण पदक प्रदान किया गया।उन्होंाने कहा कि उच्चल शिक्षा में बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी शुभ संकेत है। उन्हों ने विश्वविद्यालय की कुलपति सुधि राजीव को छात्राओं के लिए नारी शक्ति का आदर्श बताया।