जयपुर।ए टू जेड समस्या समाधान समिति की सचिव एडवोकेट प्रियंका पुरोहित बीकानेर फैमिली कोर्ट को परिवारिक न्यायालय में परामर्शदाता नियुक्ति मिलने पर डॉ एल डी किराडू , मन्झुबाला किराडू, विपिन पुरोहित, रामकुमार व्यास, सरोज व्यास , रूपकिशोर व्यास,रमेश पुरोहित, एमबीए समाज व गणमान्य लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।