बीकानेर। बीकानेर के एडिशनल रजिस्ट्रार एम आर खन्ना की कार से भिड़े बाइक सवार सहित तीन घायल हो गए। बाइक चालक गंभीर बताया जा रहा है, जिसे पीबीएम रेफर कर दिया गया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ चौराहे के पास का है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के मुकेश कुमार ने बताया कि बाइक पर तीन युवक थे। कार व बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं कार में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं।

कार में खन्ना व उनकी फैमिली थी। वे लोग बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। ख़बर लिखने तक गंभीर घायल को पीबीएम के लिए रवाना कर दिया गया था। गंभीर घायल का नाम राजूराम बताया जा रहा है।