बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने मंगलवार को गजनेर पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया ।
इस दौरान गौरी ने थाना अधिकारी को आगामी पंचायत राज चुनाव के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था संधारित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने अपने संपर्क सूत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए और थानाधिकारी अमरजीत सिंह से गजनेर थाना क्षेत्र के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने इस संबंध में कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुनाव के दौरान व्यवस्थित रहे इसके लिए अभी से कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए तमाम तैयारी की जाए। थाना क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए।

गौरी ने मालखाना का निरीक्षण किया और थाने मंे पुराने प्रकरण की जानकारी लेते हुए उनके निस्तारण के थाना अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने थाना में प्रतावित स्वागत कक्ष है की प्रगति की जानकारी लेते हुए उसका निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करवाने को कहा।
—–