राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने का आहान…

बीकानेर : अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर प्रदेश महासचिव मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में अतरिक्त जिला कलक्टर सिटी के पद पर कार्यग्रहण करने पर आरएएस हरिसिंह मीना का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एडीएम सिटी मीना ने कहा कि 23 जून से शुरू हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में आप लोग अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन
करवाने में आहान किया । साथ ही महासंघ के प्रदेश महासचिव सलावद ने महासंघ की मांगो से अवगत करवाया। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव मोहर सिंह सलावद,जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिला महामंत्री संजीव कुमार यादव,जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह मीना,एडवोकेट हनुमान शर्मा,श्याम सुन्दर शर्मा,शिवरतन बिश्नोई,सीताराम डूडी, पवन कुमार शर्मा, मनोज कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।