जयपुर । मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में शिक्षाविदों को उनके असाधारण योगदान और उपलब्धियों के लिए मान्यता देने और सम्मानित करने के लिए, सम्मान समारोह ‘एडू मेंटर अवार्ड’ का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के सम्मानित शिक्षाविदों के विशिष्ट समूह के लोगों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया और स्मृति चिह्ण एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
मीडिया कोऑर्डिनेटर रेनू शब्दमुखर ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित करने और प्रिंसिपल सर द्वारा शानदार स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें उन्होंने उत्कृष्टता के इस उत्सव में शामिल होने के लिए सभी उपस्थित लोगों का आभार तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की तथा उनकी उपलब्धियों और योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन कजल खान द्वारा किया गया व अंत मे सभी का आभार शिक्षिका गौरी प्रधान द्वारा व्यक्त किया गया।