Mannat Garden

एनएचएम सिविल कार्यों की गुणवत्ता की एसीबी से कराएं जांच: गौतम
डीएचएस बैठक में पीएचसी भवनों की निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर बीकानेर में मोटरसाइकिल एम्बुलेंस

बीकानेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सिविल विंग के कार्यों की गुणवत्ता की एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच करवाई जाएगी। एनएचएम के अंतर्गत पीएचसी-सीएचसी भवनों के निर्माण व मरम्मत में घटिया कार्य की लगातार मिल रही शिकायतों से खिन्न जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने इस बाबत सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को स्वाथ्य भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता द्वारा पीएचसी अक्कासर के नए भवन में दरार और उसकी मरम्मत के बाद भी फिर से दरार का मुद्दा उठाया। वहीं दक्षता मेंटर डॉ आशुतोष उपाध्याय ने जामसर के लेबर रूम की कमियां गिनाई। इसके बाद पीएचसी आरडी 820, कक्कू, उपकेन्द्र दावां आदि में भी घटिया सिविल कार्यों की शिकायतें सामने आई तो जिला कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एनएचएम सिविल विंग के कार्यों की एसीबी से जांच करवाने के निर्देश दे डाले। उन्होंने तत्काल एक्सइएन को तलब कर स्पष्टीकरण माँगा। एक्सइएन पंकज यादव ने उक्त कार्य तत्कालीन एक्सईएन व एईएन के कार्यकाल में होने की बात कही जिनका स्थानांतरण हो चुका है।

जिला कलेक्टर ने डेंगू की रोकथाम व स्वास्थ्य शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग व आईसीडीएस को जोड़ने के निर्देश दिए। पुख्ता माइक्रोप्लानिग द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा व सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान जैसे कार्यक्रम सफल बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में श्रेष्ठ कार्य के लिए अक्कासर पीएचसी के चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा को आदर्श चिकित्सक का खिताब दिया गया इस नवाचार के लिए जिला कलेक्टर ने बीसीएमओ डॉ अनिल वर्मा को स्मार्ट बीसीएमओ को तमगा भी दे डाला।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर, डॉ योगेन्द्र तनेजा, डॉ नवलकिशोर गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार, डीएनओ मनीष गोस्वामी, डीएएम राजेश सिंगोदिया, आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम व ग्रामीण-शहरी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर बीकानेर में दौड़ेगी मोटरसाइकिल एम्बुलेंस
अधिकाँश 108 एम्बुलेंस वाहनों के नकारा होने की जानकारी मिलने पर गौतम ने दूर-दराज के गाँवों से गर्भवतियों को लाने ले जाने के लिए छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मोटरसाइकिल एम्बुलेंस के संचालन का सुझाव दिया। उन्होंने प्रयोग के तौर पर सीएसआर अथवा भामाशाहों के माध्यम से 3-4 ऐसी नई गाड़ियाँ दिलाने का भरोसा दिलाया। आवश्यकता आंकलन व खरीद के लिए सीएमएचओ को जिम्मेदारी सौंपी।

एएनएम और आशा के विजिटिंग कार्ड का हुआ विमोचन
बैठक के दौरान एएनएम व आशा सहयोगिनी के लिए तैयार विजिटिंग कार्ड का विमोचन जिला कलेक्टर गौतम ने किया। जिला कलेक्टर के ही सुझाव पर शुरू विभाग के इस नवाचार में विभाग और समुदाय के बीच बेहतर संवाद के लिए सभी आशा व एएनएम के विजिटिंग कार्ड छपवाए गए हैं जो घर-घर भ्रमण के दौरान आशा द्वारा वितरित किए जाएंगे।