-पुष्कर में वितरण किए पंपलेट
पुष्कर – अनिल सर
तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा की प्रेरणा और मार्गदर्शन पर एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष दीपेश सैनी के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती कोरोना महामारी से बचने एवं सर्तक रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया और कस्बे की दुकानों में पम्पलेट वितरण कर लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का अपील की एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष दीपेश सैनी ने बताया कि आज हमने पूर्व पालिका के दामोदर शर्मा के प्रेरणा से एंव नगर कांग्रेस अध्यक्ष भागचंद गंगवाल के सानिध्य में दुकानदारों ओर लोगो को पम्पलेट वितरण किए तथा लोगों को जागरूक किया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और कोरोना महामारी से बचे इस अवसर पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भागचंद गंगवाल, पार्षद ओमप्रकाश डोळ्या गोपाल कृष्ण चौधरी, टीकम शर्मा, शंभू चौहान, धीरज जादम , कांग्रेस नेता चांदमल उदय ,बेनी गोपाल मंत्री, फूलचंद पाराशर, सुरेश नाथ पाराशर, गौरीशंकर पाराशर, दीपक दायमा, सुरेंद्र राठौड़, राजीव शर्मा, दीप्तेश सैनी, लोकेश शर्मा, नरेश नायक, अमर चंद सेन आदि मौजूद थे।