

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सूबे में सियासी गतिविधियां तेज हो गयी है. चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से कई तरह के मुद्दे भी उठाये जा रहे है. इन मुद्दों के चुने जाने के पीछे सभी दलों के अपने-अपने तर्क एवं राय है. इन सबके बीच एनडीए में शामिल लोजपा ने अपने घोषणा पत्र में बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट को मुख्य एजेंडा बनाने का निर्णय लिया है. इस बार के चुनाव में लोजपा एनडीए के साथ रहेगी, पर उसका अपना घोषणा पत्र होगा. उसके घाेषणा पत्र में बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट मुख्य एजेंडा रहेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय युवा आयोग गठित करने, शिक्षकों के लिए समान कार्य समान वेतन और हर जिले में लड़कियों के लिए कॉलेज का निर्माण प्रमुख है।
