सूरतगढ़। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़ के एनसीडी क्लीनिक की ओर से राज्य सरकार के कार्यालयों में जाकर सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और आभा स्वास्थ्य आईडी बनाई जा रही है। आज एनसीडी क्लीनिक के कार्मिकों द्वारा पशु चिकित्सालय सूरतगढ़ आयुर्वेदिक चिकित्सालय सूरतगढ़ मत्स्य विभाग सूरतगढ़ और सिविल डिफेंस कार्यालय में स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग के साथ साथ आभा स्वास्थ्य आईडी बनाई गई। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर रीना जॉर्ज, नर्स जीबी बाबू,
एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा, एनसीडी डाटा एंट्री ऑपरेटर सूरज प्रताप सेतिया के द्वारा स्क्रीनिंग गई और स्वास्थ्य आभा आईडी बनाई गई। उल्लेखनीय है कि एनसीडी कार्मिकों द्वारा पूर्व में तहसील परिसर और पीडब्ल्यूडी कार्यालय में स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जा गया था।