जोधपुर /राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जोधपुर जिला अध्यक्ष कार्यालय में महात्मा गांधी वलाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई इस उपलक्ष पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह चंपावत व जोधपुर जिला अध्यक्ष वह पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष चंपावत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को पुष्प चढ़ाएं ओर माल्यार्पण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में सर्व समाज को गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है जिससे प्रदेश में अमन-चैन और शांति बनी रहे चंपावत ने यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में शराबबंदी की मुहिम चलाकर पूरे राजस्थान को शराब मुक्त राजस्थान बनाने का बीड़ा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैंने उठाया है और आगामी आने वाले कुछ ही दिनों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा !