

देशनोक /एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उद्योगपति श्री उम्मेद सिंह चंपावत ने नवमी को मां भगवती श्री करणी जी के श्री चरणों में किया नमन दर्शन के उपरांत मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री मोहन दान सचिव सहायक राजेंद्र स्वामी मंदिर के ट्रस्टी श्री छैलू दान श्री कैलाश दान आदि सभी ने मिलकर गए श्री उमेश सिंह चंपावत को श्री करणी जी का साहित्य भेंट किया!इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार कारकर्ताओ ने मुलाक़ात कर स्वागत किया !
