

जयपुर।भगवान दास रोड, सी – स्कीम स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल परिसर में 1 राज. बीएन द्वारा संचालित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन विद्यालय में एनसीसी अधिकारियों व कैडेट्स के सहयोग से “कारगिल विजय दिवस ” मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ की गई । कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ।
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सरदार अजय पाल सिंह ने अपने मंत्रमुग्ध विचारों से सभी छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स को विभूषित कर कहा कि – “कारगिल विजय –
भारत के संकल्पों की जीत थी ।
भारत की शक्ति और धैर्य की जीत थी
भारत की गरिमा और अनुशासन की जीत थी ।
हर भारतीय की उम्मीदों और कर्तव्य परायणता की जीत थी। “
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय से अवगत कराना, उनके युवा मन में सैनिकों के प्रति श्रद्धा भाव व देशभक्ति की भावना जागृत करना रहा ।
कमांडेंट ऑफिसर कर्नल जितेन्द्र सिंह मलिक ने अपने उद्बोधन मे कहा कि ” सच्ची देश भक्ति मे त्याग की भावना ही सर्वोपरि है ।” उन्होने अपने विचारो से विद्यालय के सभी छात्र छात्राओ एवं एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया ।
विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने अपने मंत्रमुग्ध विचारों से कारगिल विजय का महत्व बताकर छात्रों का उत्साह बढ़ाकर कमांडेंट ऑफिसर कर्नल जितेन्द्र सिंह मलिक का आभार व्यकत किया।
कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, कमांडेंट ऑफिसर कर्नल जितेन्द्र सिंह मलिक एवं विद्यालय प्राचार्या सोनल शर्मा उपस्थिति थे।
विद्यालय प्राचार्या सोनल शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि सदस्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया ।
एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी गीत की गूँज के माध्यम से कार्यक्रम संपन्न किया गया ।

