– पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

आगरा।आगरा उत्तर प्रदेश निदेशालय एनसीसी के आदेश पर वृक्षारोपण महा अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत आगरा कॉलेज की एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में व अपने अपने गांव में पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान कैडेट्स ने अपने पड़ोसियों तथा गांव वासियों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए सजग किया।
आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्जेन्ट प्रशान्त चोधरी, प्रांजल शर्मा – शिवनगर कॉलोनी टूंडला, हिमांशु वशिष्ट – कल्याण सिटी रोहता, साहिल बघेल- नगला हवेली दयालबाग, मयंक कुमार- राजा मंडी, राजीव कुमार गांव – रुनकता, सचिन भगौर गांव – जादू का कटरा आदि कैडेट्स ने अपने अपने घरों में तथा गांव में पौधारोपण किया साथ ही लोगों को भी इस कार्य हेतु प्रेरित किया।