एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डीपीएम सुशील कुमार, एनयूएचएम सलाहकार, नेहा, शेखावत डीएनए, मनीष गोस्वामी व

डॉ मनु श्री सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में समस्त ब्लॉक सीएमओ ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सहित आईसीडीएस विभाग से सीडीपीओ व शिक्षा विभाग से ब्लॉक स्तर के अधिकारी शामिल हुए।

प्रशिक्षण में सप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड कार्यक्रम यानी कि आयरन सप्लीमेंट कार्यक्रम के तहत बच्चों को आयरन सिरप, आयरन की गोलियां नियमित देने व रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

एनजीओ एविडेंस एक्शन के जिला प्रभारी भी कार्यक्रम में शरीक हुए।