बीकानेर।विश्व हृदय दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अबरार अहमद पंवार(मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ लोकेश गुप्ता(डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) थे,उन्होंने बताया की वर्तमान समय में जिस प्रकार से खान पान ,दिनचर्या में जो बदलाव आया है,उसी के कारण से आज की युवा पीढ़ी इस रोग से ग्रसित हो रही हैं जो की चिंता की बात है, जो मरीज कोविड बीमारी से ग्रसित होने के बाद ठीक हुए उनमें हृदय रोग की संभावना अधिक हो गई हैं,हमने पिछले कुछ समय में इसके दुष्परिणाम भी देखे हैं।कार्यक्रम में अरुण आचार्य( समाजसेवी), डॉ जयकिशन सुथार (कार्डियक सर्जन),श्रवण सिंह (ह्रदय रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि आज के समय में कोलेस्ट्रॉल,ब्लड शुगर,थायराइड आदि के मरीज अधिक संख्या में है जो की चिंता की बात है,इसके समाधान के लिए संतुलित भोजन, सुबह शाम भ्रमण करना आदि अनेक उपचार के बारे में बताया। डॉ मेजर राजेश्वर भाटी (यूनिट हेड, एपेक्स हॉस्पिटल)ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी RGHS,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निः शुल्क ईलाज किया जा रहा हैं। डॉ गिरीश तंवर, डॉ अनिल सोनी (अध्यक्ष माहेश्वरी समाज), डॉ गुरजीत कौर (D.M.S.), सलीम चिश्ती (मार्केटिंग हेड)सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें।