जोधपुर। एमएनआईटी और वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर मंगलवार को एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू पर निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद और एमएनआईटी के निदेशक प्रो. एन पी पाढी ने हस्ताक्षर किये। इसके तहत दोनो संस्थाओं के फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेन्ट्स संयुक्त शैक्षणिक और वैज्ञानिक गतिविधियों के आयोजन जैसे व्याख्यान, सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशाला, संगोष्ठी और प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि एमओयू से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित परियोजनाओं में दोनों संस्थाएं मिलकर कार्य कर सकेंगी जिसका लाभ स्टूडेन्ट्स को वैज्ञानिक, तकनीकी और शैक्षणिक सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर होगा।
एमएनआईटी के निदेशक प्रो. एन पी पाढी ने इस एमओयू पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस एमओयू से स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों का संयुक्त पर्यवेक्षण भी संभव है जो शोध के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा। इस मौके पर डीन इंटरनेशनल एंड डोमेस्टिक लिंकेज प्रो. राकेश जैन, निफ्ट से डॉ. शीतल सोनी सहित कई गणमान्य फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहें।