बीकानेर।स्थानीय एम.एम .ग्राउंड मैदान में दिनांक 1 नवम्बर को नेशनल सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया । इस ट्रायल का उद्घाटन खेलकूद प्रशिक्षक अशोक व्यास और सुरेंद्र हर्ष द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता अंडर 10 ,14,17 और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। विजेता खिलाड़ी दिनांक 11 नवम्बर में लखनऊ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मैं राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पूर्व यू.आई.टी. चेयरमैन महावीर रांका ,कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ,जिला भाजपा देहात अध्यक्ष जसराज शिविर और तीरंदाजी प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया इस अवसर पर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष सुशीर सिंह भाटी ,सचिव मनीष कुमार प्रजापत, कोषाध्यक्ष यशवर्धन पुरोहित ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।