भारतीय वायु सेना के अकादमिक आऊटरिच पहल के तहत यह एमओयू महत्वपूर्ण-एयर वाइस मार्शल
एमडीयू व भारतीय वायु सेना के बीच शैक्षणिक एवं शोध सहभागिता के लिए हुआ करार
हर्षित सैनी
रोहतक, 11 दिसम्बर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने आज भारतीय वायु सेना के साथ शैक्षणिक एवं शोध सहभागिता के लिए करार किया है। आज इस संदर्भ में मदवि तथा भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने एमओयू (मैमोरेंडमऑफ अंडर स्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए।


कुलपति ने बताया कि एमओयू के प्रारंभिक चरण में विश्वविद्यालय के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में पीएचडी पाठ्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कार्मिक तथा अधिकारीगण प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेनाके प्रोफेशनल अनुभव तथा मदवि के शैक्षणिक अनुभव का सम्मिश्रण इस एमओयू के जरिए होगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने भारतीय वायु सेना का इस एमओयू के लिए आभार जताया।
भारतीय वायु सेना के असिस्टैंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (एजुकेशन) एयर वाइस मार्शल एनएन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय वायु सेना के अकादमिक आऊटरिच पहल के तहत यह एमओयू महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पहली बार भारत के किसी विश्वविद्यालय के साथ डाक्टरल प्रोग्राम हेतु एमओयू किया है। इस एमओयू से मानव संसाधन के क्षमता संवर्धन का रास्ता प्रशस्त होगा।


कार्यक्रम के प्रारंभ में मदवि के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ए.के. राजन ने इस शैक्षणिक एवं शोध करार की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की।
प्रो. राजन ने बताया कि यह एमओयू मदवि की शैक्षणिक एवं शोध उत्कृष्टता के प्रयासों की एक अनूठी पहल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में मदवि तथा भारतीय वायु सेना के मध्य वैमानिकी, अभियांत्रिकी, संचार, मनोविज्ञान, कृत्रिम मेधा, सूचना विज्ञान, मीडिया अध्ययन तथा शिक्षा आदि विषयों में शैक्षणिक सहभागिता के लिए कार्य किया जाएगा।
इस एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में मदवि कुलपति प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने आभार प्रदर्शन किया। प्रो. गुलशन कुमार तनेजा ने कहा कि यह एमओयू मदवि के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। मदवि सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. नीना सिंह ने कहा कि रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग इस एमओयू से लाभान्वित होगा।


इस कार्यक्रम में मदवि के शोध निदेशक प्रो. ए.एस. छिल्लर, पं. लख्मी चंद शोध पीठ के निदेशक प्रो. जेएस हुड्डा, निदेशक यूनिवर्सिटी आऊटरिच प्रो. महताब सिंह, सहायक कुलसचिव मदन लाल बतरा, वायु सेना अधिकारी विंग कमांडर विश्व क्रांति बंधु तथा ग्रुप कैप्टन शक्ति शर्मा, टीपीओ यूआईईटी अरूण हुड्डा, पीआरओ पंकज नैन, आईएचटीएम प्राध्यापक डा. संदीप मलिक, खैराती लाल आदि उपस्थित रहे।
