मुख्यमंत्री जी महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कुलपति और अन्यों के खिलाफ महिला सहायक प्रोफेसर की ओर से दर्ज पुलिस रिपोर्ट आपकी सरकार के लिए सोचनीय मामला है। इससे समाज और छात्र समुदाय पर क्या असर पड़ता है आप बखूबी समझते ही है। सरकार की साख भी खराब होती ही है। कुलपति कोई छोटा पद नहीं है आरोप लगना ही पद की गरिमा को छोटा बना देता है। इस मामले के बाद वि वि की साख बची है क्या ? विश्वविद्यालयों में जो कुछ हालात बने है उसमें सरकार की साख जुड़ी हुई है। महाराजा गंगासिन्ह विश्वविद्यालय की एक सहायक प्रोफेसर कुलपति के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवा दें उसकी यह हिमाकत। क्या परिस्थिति बनी होगी सोचने और सच । कुलपति की गरिमा रिपोर्ट दर्ज करवाने भर से जांच के दायरे में आ गई है। विश्वविद्यालयों की साख दाव पर है। सरकार पर जनता का भरोसा निष्पक्ष जांच से ही कायम रह सकता है। प्रोफेसर पुलिस तक क्यों पहुंची? रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस अधीक्षक से परिवार की सुरक्षा की गुहार कर रही है क्यों ऐसा क्या हो गया विद्या के मंदिर में ? एमजीएस कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष आनंदी लाल गढ़वाल ने कुलपति और अन्य कार्मिकों के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट को गलत बताया है। इनके पास शायद पुख्ता तथ्य होंगे ही। पुलिस जांच में ये सहायक हो सकते हैं। विश्वविद्यालय अधिकारी कर्मचारियों की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुलिस रिपोर्ट में लगाए आरोपों को निराधार और असत्य बताया है। कुलपति, 4 अधिकारी व 6 अन्य कर्मचारियों समेत 11 लोगों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट को द्वेषता पूर्ण बताया गया। ऐसे में सच का कैसे पता लगाएं ? गलत बताने वालों लोगों की पहचान कर उनके मंतव्य को समझने की जरूरत है। सहायक प्रोफेसर की ओर से दर्ज पुलिस रिपोर्ट पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई है। आरोपों को खारिज करने वाले लोग चाहते हैं कि सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए। जिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है उनका यह कहना वाजिब है। उनकी ओर से भी सहायक प्रोफेसर के खिलाफ आरोप है कि द्वेष भावना से निराधार आरोप लगाए गए हैं। वि वि में आपस में चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच यह मुद्दा गंभीर है। इसकी राज्य सरकार के स्तर पर निष्पक्ष लोगों की उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाने की जरूरत है। बेशक किसी भी वि वि में गुटबाजी और राजनीतिक संरक्षण का खेल खुले आम चलता है। ऐसे में निष्पक्षता से जांच ही सच को सामने लाने और मुद्दे पर नीर चीर का तरीका है अन्यथा वि वि पर कभी नहीं मिटने वाला यह कलंक रह जाएगा।