गणित प्रश्न प्रतियोगिता में वैश्य महिला महाविद्यालय, रोहतक की टीम रही प्रथम
स्कूलों की 14 टीमों एवं विभिन्न कॉलेजों से 40 टीमों ने लिया भाग
रोहतक, 28 फरवरी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के गणित विभाग में आज 28 फरवरी को स्नातकोत्तर स्तरीय गणित प्रश्न प्रतियोगिता और एक दिवसीय मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फूल अर्पित करके किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने स्वागत भाषण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने प्रतिभागियों को सदैव आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. नीना सिंह डीन एकेडमिक अफेयर्स ने सभी छात्रों और प्रतिभागियों को गणित विभाग को उच्चतम स्तर पर लाने के लिए प्रेरित किया।
गणित प्रश्न प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से आई कुल 19 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में प्रो. जितेंद्र सिंह सिक्का, गणित विभाग, प्रो. राहुल ऋषि, डायरेक्टर यूआईटी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय एवं डा. रश्मि गुप्ता, प्रधानाचार्य, वैश्य महिला महाविद्यालय रोहतक रहे। एक दिवसीय पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों की 14 टीमों एवं विभिन्न कॉलेजों से 40 टीमों ने भाग लिया।
गणित प्रश्न प्रतियोगिता में वैश्य महिला महाविद्यालय, रोहतक की टीम प्रथम रही, टीकाराम महिला महाविद्यालय, सोनीपत की टीम द्वितीय स्थान पर रही एवं गणित विभाग, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्कूल स्तरीय पोस्टर प्रदर्शनी में कैंपस स्कूल, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की टीम प्रथम रही, इंडस पब्लिक स्कूल, रोहतक की टीम द्वितीय एवं डीजीवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक की टीम तृतीय स्थान पर रही।
स्कूल स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी में मॉडल स्कूल, रोहतक की टीम प्रथम स्थान पर एवं डी जी वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक की टीम द्वितीय स्थान पर रही। महाविद्यालय स्तर के मॉडल प्रदर्शनी में गणित विभाग, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की टीम प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही एवं नेकीराम महाविद्यालय रोहतक की टीम तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के अंत में सभी मुख्यअतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रो. जितेंद्र सिंह सिक्का ने अंत में धन्यवाद पारित करते हुए सभी महाविद्यालयों एवं स्कूलों से आए अतिथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. सीमा मेहरा एवं डॉ. सविता राठी ने किया। पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शनी का समन्वय प्रो. सुमित गिल एवं एकता नरवाल ने किया।
गणित प्रश्न प्रतियोगिता का समन्वय डा. सीमा मेहरा, डा. सविता राठी, डा. अंजू पवार, डा. जगबीर और डा. मोनिका ने किया। इस अवसर पर प्रो. दिलीप सिंह, प्रो. अर्चना मलिक, डा. सोनिका, नेहा फोगाट के साथ-साथ विभाग के सभी शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित थे।