रोहतक, । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चौकसी बरतते हुए आज गेट नंबर 3 पर सैनीटाइजेशन टनल फैसीलिटी का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया। इस सैनीटाइजेशन टनल में मेडिकेटड शावर के जरिए परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्तिओं की सैनीटाइजेशन की व्यवस्था है।
एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि मदवि पूर्णरूप से केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की कोरोना वायरस संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर रहा है। परिसर में रह रहे विश्वविद्यालय कर्मी, उनके परिजन तथा विवि के अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर मदवि प्रशासन पूर्ण रूप से सचेत है। प्रशासन हर संभव एतिहायाती कदम उठा रहा है।
उन्होंने विवि कर्मियों तथा उनके परिजनों को 3 मई तक विस्तारित की गई लॉक डाउन की अनुपालना करने का आग्रह किया। परिसर में दूध, सब्जी, फल, अनाज तथा अन्य जरूरत का सामान नियमित रूप से उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर एमडीयू के डीन स्टूडेंट्स वेल्पेयर प्रो. राजकुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप सिंह राणा, अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सुरक्षा नियंत्रक तरूण शर्मा, उप कुलसचिव राजीव शर्मा, पीआरओ पंकज नैन, सीएसओ बलजीत सिंह उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने गेट पर सुरक्षा ड्यूटी दे रहे सुरक्षा कर्मियों से उनका कुशल क्षेम पूछा। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से अनुशासन व सख्ती से ड्यूटी निर्वहन का आदेश दिया तथा उनकी कर्तव्य परायणता को सराहा।