एमडीयू के कुलपति ने रंग-महोत्सव का लोगो किया लोकार्पित
हर्षित सैनी
रोहतक, 23 फरवरी। कला, साहित्य, लोक संगीत, लोक परंपरा, लोक पकवान, लोक खेल, पुष्प-सौंदर्य का अद्भुत सम्मिश्रण समेटे ‘रंग महोत्सव’ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में 29 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। आज एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रंग-महोत्सव का शुभंकर (लोगो) लोकार्पित किया। कुलपति की अध्यक्षता में ‘रंग महोत्सव’ सुचारू आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यह महोत्सव एक अनूठा आयोजन होगा, जिसमें विश्वविद्यालय समुदाय तथा जन समुदाय की भागीदारिता होगी। इस अवसर पर उन्होंने रंग-महोत्सव का शुभंकर (लोगो) लोकार्पित किया।

डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राज कुमार ने रंग-महोत्सव की थीम बारे जानकारी देते हुए बताया कि थिएटर फेस्टिवल 1 से 3 मार्च तक राधाकृष्णन सभागार में अपराह्न 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साहित्य उत्सव 1 से 3 मार्च तक आयोजित होगा। 29 फरवरी को रंग बहार पुष्प उत्सव तथा रंग सृजन ललित कला (पेंटिंग) कार्यशाला प्रारंभ होगी। 4 से 6 मार्च तक रंग तरंग लोक उत्सव आयोजित किया जाएगा। 1 से 6 मार्च तक कार्यशाला तथा फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।

इस बैठक में डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. नीना सिंह, डीन (लाइफ साइंसेज) प्रो. पुष्पा दहिया, डीन (हयूमैनीटीज) प्रो. हरीश कुमार, प्रो. हुकम चंद (विभागाध्यक्ष संगीत), प्रो. मीनाक्षी हुड्डा (विभागाध्यक्ष, विजुअल आर्ट्स), डा. संदीप मलिक (निदेशक, आईएचटीएम), डा. जी.पी. सरोहा (निदेशक, यूसीसी), डा. जगबीर राठी (निदेशक युवा कल्याण), प्रो. जे.एस. हुड्डा (निदेशक, पं. लख्मीचंद शोध पीठ) निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, विकास नागिल, नरेश अहलावत उपस्थित थे।

You missed