बीकानेर।एमडीवी सेलिब्रिट्रीज ग्रुप के द्वारा 3 मई को मुरलीधर व्यास नगर के कोरोना योद्धा (समस्त सफाई कर्मचारियो) को एमडीवी सेलिब्रिटी ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया । ग्रुप के अध्यक्ष योगेश बिस्सा ने बताया कि उक्त सम्मान स्वरुप सभी कोरोना योद्घाओं को कम्बल एवं श्रीफल प्रदान किया गया !

कार्यक्रम में ग्रुप के समाजसेवी राजेश चुरा, किशोर पारीक मुख्य प्रबधक एस बी आई, सनातन धर्म साधना पीठ के अधिष्ठाता पं भाई श्री, कंपनी सेक्रेट्री गिरिराज जोशी, जगमोहन हर्ष निगम अधिकारी, मनोज व्यास कार्मिक अधिकारी, सुधा आचार्य पार्षद वार्ड 32, गीता देवी किराडू, बद्री नारायण पुरोहित, योगेश बिस्सा,सी पी श्रीमाली, राशु महाराज, धर्मेंद्र श्रीमाली, मनीष भंसाली युवा उद्योगपति व अन्य सदस्य एम.डी.वी. सेलिब्रिटी ग्रुप शामिल हुए ।

आयोजन में पं भाई श्री ने कहा कि स्वच्छता में रहकर ही जीवन को उपयोगी बनाया जा सकता है, जो ये स्वच्छता कर्मी अपनी निष्ठा से पूर्ण कर रहे है, जो साधुवाद के पात्र है!

सचिव गिरिराज जी जोशी ने बताया कि सम्मान स्वरूप सभी को कम्बल, श्रीफल व साबुन भेंट की गई ! इस अवसर पर धर्मेंद्र श्रीमाली ने सभी सफाई कर्मचारियो को इस महामारी के संकट के समय मे लगातार गली मोहल्लों में पहुचकर मुरलीधर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग देने के लिये आभार प्रकट किया ।