बीकानेर, 6 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बुधवार को बैठक लेकर एक्रीडेशन टीम की विजिट की तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि एक्रीडेशन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) की टीम 9 से 11 नवंबर तक विश्वविद्यालय में रहेगी। इस दौरान विश्वविद्यालय, तीनों महाविद्यालयों एवं विभिन्न कार्यालयों का विजिट होगा। इसके मद्देनजर प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष गुरुवार तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लें। बैठक के दौरान विजिट के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, प्रजेंटेशन, प्रोटोकाॅल, डाक्यूमेंटेशन, रूट चार्ट, सफाई व्यवस्था, सौंदर्यकरण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।
*नेशनल सेमीनार में जुटेंगे देशभर के कृषि वैज्ञानिक*
इंडियन सोसायटी आॅफ एक्सटेंशन एज्यूकेशन द्वारा विश्वविद्यालय में 14 से 16 नवंबर तक नेशनल सेमीनार आयोजित किया जाएगा। ‘बदलते ग्रामीण परिवेश में कृषि विकास के समग्र दृष्टिकोण’ विषयक सेमीनार में प्रसार कार्य से जुड़े देशभर के कृषि वैज्ञानिक, विद्यार्थी एवं प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। बैठक के दौरान सेमीनार की व्यवस्थाओं तथा विभिन्न सत्रों के संबंध में चर्चा हुई। उन्होंने विभिन्न कमेटियों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की।

समाज से हो विश्वविद्यालय का जुड़ाव
कुलपति प्रो. सिंह ने क्वालिटी एज्यूकेशन पर जोर देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का समाज से जुड़ाव रहे, इसके मद्देनजर कार्य किया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त भवनों को रूफ टाॅफ वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर से जोड़ने तथा सोलर लाइटिंग सिस्टम के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। स्वीकृत एवं रिक्त पदों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। महाविद्यालयांे में नाॅम्र्स के अनुरूप विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, एल्यूमिनाई मीट आयोजित करने, स्मार्ट क्लासेज तैयार करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा सहित विभिन्न डीन-डायरेक्टर एवं अधिकारी मौजूद रहे।
—–