बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह बैंकाक (थाइलैण्ड) में आयोजित होने वाली छह दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
‘इनोवेटिव एंड करंट एडवांसेज इन एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंसेज’ कांफ्रेंस ‘सोसायटी फोर साइंटिफिक डेवलपमेंट इन एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलोजी’ और आस्था फाउण्डेशन, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित किया जा रहा है। कुलपति प्रो. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कांफ्रेंस का उद्घाटन किया तथा के सोवेनियर तथा कांफ्रेंस बुक का विमोचन किया। इस दौरान कुलपति ने कृषि के सतत विकास में नवाचारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कांफ्रंेस 27 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हो रही है। सेमीनार में विभिन्न क्षेत्रों के कृषि वैज्ञानिक भागीदारी निभा रहे हैं।