उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा थे। उन्होंने कृषि विकास के लिए प्राचीन ज्ञान के साथ अद्यतन तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया तथा कहा कि कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए आकड़ों का अध्ययन एवं विवेचन जरूरी है।
आइएबीएम निदेशक प्रो. एन. के. शर्मा ने कहा कि भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान परिषद के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें लगभग 85 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक प्रो. एस. एन. इस्लाम ने प्रशिक्षण के विभिन्न घटकों के बारे में बताया। डाॅ. अमिता शर्मा ने आभार जताया। संचालन विवेक व्यास ने किया।