बीकानेर, 21 अगस्त। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 28 अगस्त को वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर आयोजित होगा। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस संबंध में कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शुक्रवार को जयपुर में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। प्रो. सिंह ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति को दीक्षांत समारोह में वितरित की जाने वाली डिग्रियों एवं पदक के बारे में जानकारी दी। कुलपति ने राज्यपाल के सचिव श्री सुबीर कुमार एवं विशेषाधिकारी श्री गोविंद राम जायसवाल से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

बैठक शनिवार को

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियों के संबंध में शनिवार को प्रातः 11 बजे कुलपति सचिवालय सभागार में कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने बताया कि दीक्षांत समारोह आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। बैठक में कमेटियों के प्रभारी मौजूद रहेंगे।