बीकानेर, 28 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की तथा विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

कुलपति ने आईसीएआर के उपमहानिदेशक (प्रसार) और निदेशक (आइएआरआई) डाॅ. ए. के. सिंह को विश्वविद्यालय की प्रसार गतिविधियों के बारे में बताया तथा विश्वविद्यालय के सीड हब के अवलोकन के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्रों की गत पांच वर्षों की गतिविधियों का मूल्याकंन करने के लिए आईसीएआर की क्यूआर टीम शीघ्र ही आएगी। इससे संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। एडीजी प्रसार जी. वैंकटेश्वरुलु से मुलाकात के दौरान उन्होंने 9 से 11 नवंबर तक आइसीएआर की पीर रिव्यू टीम (पीआरटी) के निरीक्षण के उपरांत अंतिम बैठक के संबंध में चर्चा की। कुलपति ने आइसीएआर के उपमहानिदेशक (शिक्षा) डाॅ. आर. सी. अग्रवाल से भी मुलाकात की तथा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया।

—–