बारां,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”) ।27 जुलाई को प्रातः 08. 45 बजे पुलिस नियत्रण कक्ष बारां से एसडीआरएफ बी कम्पनी कोटा की मानसून सत्र 2021 में आपदा राहत हेतु बारां जिले में तैनात रेस्क्यू टीम प्रभारी हैड कानि0 मोरपाल को सूचना मिली कि पुलिस थाना कवाई जिला बारां की कवाई क्षेत्र में भारी वर्षा से अन्धेरी नदी में उफान आने के कारण नदी क्षेत्र में पषु चराने गये, एक व्यक्ति के टापू पर फँसे हाने की सुचना है आप अविलम्ब
घटनास्थल के लिए रवाना हो। उक्त सूचना रेस्क्यू टीम प्रभारी ने एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम को दी,
एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम ने सेनानायक पंकज चाैधरी से अनुमति प्राप्त कर रेस्क्यू टीम प्रभारी बारां को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिये।
टीम कमाण्डर हैड कानि0 मोरपाल 08 जवानों की एक रेस्क्यू टीम के साथ प्रातः 09.00 बजे बारां रिजर्व पुलिस लाईन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। टीम कमाण्डर द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर
स्थिति का जायजा लिया गया एवं डिप्टी कमाण्डेन्ट एसडीआरएफ गणपति महावर को ऑपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के चार जवानों हैड.कानि0 श्री मोरपाल, कानि0 बनवारी, कानि0 मुकेश, कानि0 नरेश ने नाव की सहायता से नदी की उफनती लहरो के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मेहनत के उपरान्त नदी के बीच टापू पर फँसे व्यक्ति को नाव में बैठकर दोपहर 12ः15 बजें सुरक्षित बाहर निकाला।