पाली,( ओम एक्सप्रेस )।
02 अगस्त को प्रातः 04.35 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम पाली ने एसडीआरएफ एफ कम्पनी जोधपुर की मानसून सत्र 2021 में आपदा राहत हेतु पाली जिले में तैनात रेस्क्यू टीम प्रभारी हैड कानि. श्री ओमसिंह को सूचना दी कि पुलिस थाना अनन्तपुर कालू के अन्तर्गत गांव बलून्दा के तालाब में कल षाम को एक व्यक्ति डूब गया
है, जिसको तलाश कर बाहर निकालने हेतु आप अविलम्ब घटनास्थल के लिए रेस्क्यू टीम के साथ रवाना हो। टीम कमाण्डर ने उक्त सूचना एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर को दी। एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर ने सेनानायक पंकज चौधरी से अनुमति प्राप्त कर रेस्क्यू टीम प्रभारी 12 जवानों की एक रेस्क्यू टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रातः 04.45 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुए। टीम द्वारा प्रातः07.00 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि पुलिस थाना अनन्तपुर कालू जिला पाली़ से लगभग 10
किलोमीटर दूर बलून्दा गांव के बिछुडा नाडा (तालाब) में कल शाम 06.00 बजे नहाते समय दुर्गाराम पुत्र रूघनाथ मेघवाल उम्र 45 वर्ष निवासी गांव बलून्दा तहसील जैतारण जिला पाली डूब गया था। तालाब काफी बडा है जिसकी लम्बाई 500 मीटर, चौडाई 300 मीटर तथा लगभग 30 फीट गहरा है एवं तालाब में कंटिली झाडियां भी है। एसडीआरएफ
राजस्थान सेनानायक ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं डिप्टी कमाण्डेन्ट भरतराज तथा सहायक कमाण्डेन्ट रामनिवास बिश्नाई को ऑपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया।
लाईन तथा जीक जैक सर्च तकनीक से गाेता लगाकर तालाब के तल तक सर्च किया किन्तु तालाब में कंटिली झाडियां अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिलने पर रेस्क्यू टीम के जवानों ने नाव की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाया तथा नाव को तेज गति में चलाकर तालाब के पानी को हिलाया गया। तालाब में लगातार पानी की आवक होने से तालाब
ऑवर फ्लो हो गया तथा प्रशासन को तालाब की दिवार काट कर पानी निकालना पडा। तालाब में पानी का स्तर कम होने पर पुनः रेस्क्यू टीम ने बिलाई, बांस, लाईफ बॉय की सहायता से तालाब के तल तक सर्च किया। कडी मेहनत तथा अथक प्रयासों से सांय
05.40 बजे 15 फीट की गहराई से उक्त व्यक्ति के शव को तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया गया।