भरतपुर,(दिनेश”अधिकारी”)। पुलिस कन्ट्रोल रूम भरतपुर से एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर को सूचना मिली कि पुलिस थाना रूदावल के अन्तगर्गत खोहरी-बसई गांव के कुएं में एक तीन वर्षीय बालिका गिर गयी है, आप एसडीआरएफ की नजदीकी रेस्क्यू टीम को कल प्रातः घटनास्थल के लिए रवाना करे।

उक्त सूचना पर प्रभारी कम्पनी कमाण्डर हरिसिंह को प्रातः जल्दी एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए 10 जवानों की एक रेस्क्यू टीम द्वारा प्रातः 06.00 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि घटनास्थल पुलिस थाना रूदावल क्षेत्र के खाेहरी-बसई गांव का कुआँ है, कुएं की गहराई 60 फीट है तथा लगभग 38 फीट पानी भरा है। कल दोपहर एक तीन वर्षीय बच्ची कुएं में गिर गयी है। सबसे पहले रेस्क्यू टीम ने दाे जवानों राजवीर तथा रामप्रसाद को सीट हारनेस एवं रेस्क्यू रोप की सहायता से कुएं में उतारा गया। दाेनों जवानों ने स्कूबा सेट (डीप डाइविंग सेट) की सहायता से कुएं के तल पर बच्ची की तलाश की। अथक परिश्रम तथा कडी मशक्कत के बाद प्रातः 07.40 बजे दोनों जवानों को सफलता मिली और कुएं के तल से तीन वर्षीय बच्ची प्रीती पुत्र श्री राधेश्याम गुजर्र निवासी गांव खोहरी-बसई तहसील रूपवास भरतपुर के शव को कुएं से बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।