जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”) एसडीआरएफ कमांडेंट आई पी एस पंकज चौधरी ने 21 जून को आयोजित होने वाले “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” से पूर्व दिनांक 20 जून को एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर परिसर में प्रातः 07 से 10 ओवर के क्रिकेट मैच का अभ्यास आयोजन करवाया। जिसमें राजस्थान पुलिस खेल की टीम एवं एसडीआरएफ की टीम ने भाग लिया। पंकज चौधरी ने भी मैच प्रारम्भ होने के पूर्व 5 ओवर अभ्यास किया।

खेल समाप्ति के पष्चात मैच के दौरान उपस्थित विषिष्ट अतिथि का सम्मान करते हुए खेल मे भाग लेने वाले खिलाडि़यों एवं उपस्थित एसडीआरएफ के अधिकारियों/कर्मचारियों का खेलों के प्रति मनोबल बढाते हुए उद्बोधन में खेलों के महत्व को बताया और टीम भावना की प्रासंगिकता को बचाव एवं राहत से जोड़कर देखने के लिए प्रेरित किया।

कमांडेंट आईपीएस चौधरी ने एक अच्छा खिलाड़ी एसडीआरएफ के ध्येय वाक्य ‘‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता‘‘ के अनुकूल बताया। एसडीआरएफ को एक आदर्ष बटालियन के तौर पर विकसित करने में टीम भावना का विषेष महत्व रहेगा। विष्व योग दिवस 21 जून के लिए कमाण्डेंट पंकज चौधरी ने सभी जवानों व खिलाडि़यों को दिशा निर्देश भी दिया।