उदयपुर,।23 जून बुधवार प्रातः 07.30 बजे पंकज चौधरी आईपीएस, कमाण्डेंट एसडीआरएफ, राजस्थान की उपस्थिति में डी कम्पनी एसडीआरएफ उदयपुर के जवानों द्वारा बाढ के समय फंसे लोगों को किस प्रकार बचाया जाए इसका जीवंत प्रदर्शन किया। जिसमें कुछ लोग सेल्फी लेते हुए गिर गए थे वोट से उनको हेड टो चीन टो जरीकेन राफ्ट लाइफ बॉय आदि विभिन्न तरीकों से किस प्रकार उनको बचाकर किनारे की तरफ लाया जाता है इस की विधियां बताई।
इसके अलावा एक व्यक्ति जो गहरे पानी में चला गया था उसको डीप डाइविंग के माध्यम से बाहर निकालने का प्रदर्शन किया। इसके बाद पानी में डूबे व्यक्तियों के पेट से पानी निकालने की विधियां बताई तथा जो व्यक्ति गहरे पानी में चला गया था उसको सीपीआर के माध्यम से पुनर्जीवन प्रदान किया। इसके बाद जवानों का तैराकी अभ्यास देखा गया, डेमो प्रदर्शन पर आईपीएस चौधरी ने संतोष व्यक्त कर जवानों सराहना की साथ ही तैराकी अभ्यास पर और अधिक कोशिश करने एवं बार-बार अभ्यास करने की हिदायत दी गई। इस डेमो का प्रदर्शन फतेहसागर झील की सोलर ऑब्जर्वेटरी पर किया गया।
कम्पनी कमाण्डर राकेश कुमार ने बचाव राहत के लिए चल रहे अभ्यास का विवरण दिया।