

बीकानेर।एसीबी ने आज बीकानेर में दो जगहों पर बड़ी कार्यवाही की गईं।एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।
01. खाजूवाला में एसीबी कार्यवाही
एसीबी ने खाजूवाला में कार्यवाही करते हुए ग्राम विकास अधिकारी माणकचंद को 3500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।


02.श्रीडूंगरगढ़ में एसीबी की कार्यवाही
एसीबी ने पुनासर में कार्यवाही करते हुए पटवारी रामवतार चौधरी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।
एसीबी के ASP रजनीश पुनिया के नेतृत्व में कार्यवाही हुई हैं।रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, किसान की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे।
श्रीडूंगरगढ व पुनरासर के पटवारी चांदी बटोरने में ऐसे लगे रहे कि एक साधारण किसान को भी नहीं बख्शा। किसान को केकेसी का लोन लेने के लिए जमीन का इंतकालनामा चढ़वाना था जिसके लिए वे पटवारी रामवतार से मिले। परिवादी किसान का 16 बीघा खेत पूनरासर की रोही में है और उनकी माता ने बख्शीशनामा के तौर पर दोनों बेंटों के नाम कर दी। पंरतु अब लोन लेने के लिए किसान को जमीन के बंटवारे कर अपने नाम चढ़वाना जरूरी हो गया तो वे पटवारी के पास पहुंचे। पटवारी रामवतार ने 15 हजार मांगे जिसमें पाँच हजार दबाव बना कर उसी समय ले लिये व अब ग्यारह हजार की मांग और की जिसमें परिवादी दस हजार की व्यवस्था कर पाया और राशि लेकर पटवारी के यहां गुरूवार सुबह पंहुचे। राशि देकर एसीबी टीम को इशारा किया और टीम ने रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार कर टीम ने रिश्वन की राशि उससे बरामद कर ली।
