हर्षित सैनी
रोहतक। सत जीन्दा कल्याणा महाविद्यालय की एन.एस.एस. यूनिट-1 के कार्यक्रम अधिकारी हरीश चन्द्र के कुशल दिशा-निर्देशन में एक ऑनलाईन क्वीज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय कोविड-19-था।
कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में भी एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने घर बैठे-बैठे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र अशोक ने प्रथम, बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र सुमित ने द्वितीय व बी. कॉम प्रथम वर्ष के छात्र प्रिंस ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार दुआ ने इस सफल आयोजन के लिए हरीश चन्द्र को बधाई देते हुए विजेता प्रतिभागियों के लिए ई-सर्टिफिकेट जारी किए। डॉ. दुआ ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने का यह प्रयास अत्यन्त सफल रहा।