

बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम में कोरोना के दौरान आमजन की सहायता हेतु सेठ तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ऑक्सिमीटर बैंक निशुल्क सेवा की शुरुवात की गई है संस्था के अध्यक्ष मोहन सुराणां ने बताया 100 ऑक्सिमिटर से इस सेवा की शुरुआत की गई है और जो भी जरूरतमंद है वो 700 रुपये जमा कर ऑक्सिमिटर ले सकता है साथ मे आघार कार्ड व मरीज के पोजिटिव रिपोर्ट लानी होगी पांच से सात दिन मै मीटर वापस जमा करवाने पर 700 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे यह मीटर गंगाशहर इन्दिरा चोक से मिलगे अगर कोई व्यक्ति कोविड केयर सेंटर स्थापित करता है उसको 10 बैड पर एक मीटर उपलब्ध करवाया जाएगा।


यह है सम्पर्क सूत्र।
जरूरतमंद व्यक्ति जेठमल नाहटा 8769204208 शिखर डागा 9929786707 कमल गहलोत विमल पारीक 8385943794 पर फोन कर प्राप्त कर सकते है।
