पटना 27 मार्च ।ऑनलाइन गंगा क्विज प्रतियोगिता के लिए पंजीयन प्रारंभ हुआ नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन गंगा कॉन्टेस्ट क्विज प्रतियोगिता आरंभ की गई इस प्रतियोगिता में गंगा का ऐतिहासिक सांस्कृतिक सामाजिक और आर्थिक महत्व भूगोल प्रसिद्ध स्थान व्यक्तित्व करंट अफेयर्स एवं गवर्नमेंट वनस्पति जीव जंतु और प्रदूषण जल उपचार प्रौद्योगिकी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने बताया कि प्रश्नों का जवाब निर्धारित समय पर देना होगा प्रतियोगिता में शामिल होने वालों के लिए निर्धारित तिथि 7 अप्रैल है किसके लिए प्रतियोगी को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा विजेताओं की घोषणा 20 जून को होगी सर्वश्रेष्ठ तीन विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं सम्मानित किया जाएगा प्रतियोगिता में 10 वर्ष से ऊपर वाले वयस्क एवं वरिष्ठ नागरिक भी भाग ले सकेंगे इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी डब्लू डब्लू डब्लू डॉट गंगा कॉन्टेस्ट डॉट कॉम पर विशेष जानकारी प्राप्त होगा