आबू रोड,(राजस्थान) 21 मई l – ओम एक्सप्रेस न्यूज़
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठान के मीडिया प्रभाग द्वारा मीडिया की नैतिकता और सामाजिक उत्तर दायित्व विषय पर ऑनलाईन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 22 से 24 मई तक आयोजित इस सम्मेलन का आनलाईन उदघाटन ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वेर, देश के वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका तथा मोटीवेशनल स्पीकर बीके शिवानी अपनी शुभकामनाओं से करेंगे।
दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में सुबह और शाम एक एक सत्र का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के प्रतिष्ठित पत्रकार दीपक चौरसिया, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार प्रो0 कमल दीक्षित, देशोन्नति खामगॉंव महाराष्ट्र के सम्पादक राजेश राजोरे, न्यू इंडियन एक्सप्रेस वरिष्ठ सहायक सम्पादक राजेश असनानी, राजस्थान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ संजीव भानावत, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रो0 कुंजन आचार्य समेत बड़ी संख्या में मीडिया विद्यान और अध्येता ऑनलाईन अपना विचार रखते हुए वर्तमान समय की चुनौतियों और उसके समाधान पर मंथन करेंगे। इसके साथ ही राजयोग ध्यान सत्रों का भी आयोजन किया जायेगा।
इसके साथ ही इस सम्मेलन में मीडिया प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके आत्म प्रकाश, राष्ट्रीय संयोजक बीके सुशांत, मुख्यालय संयोजक बीके शांतनु, संस्थान के पीआरओप तथा पीस न्यूज के हेड बीके कोमल, नार्थ महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ सोमनाथ बडनेरे समेत कई लोग भी सम्बोधित करेंगे। इस सम्मेलन का अवेकनिंग टीवी तथा यूटयूब चैनल पर लाईव प्रसारण होगा।