

यूनियन के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल कुमार और महासचिव सुधांशु कुमार सतीश ने संयुक्त रूप से इससे पर मुख्यमंत्री को ई-मेल द्वारा पत्र प्रेषित किया था परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं होने से पत्रकारों में असंतोष व्याप्त है।उन्होंने कहा कि जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए पत्रकारों के बेहतर काम और योगदान की सराहना की साथ ही ओडिशा की कोरोना से हुए पत्रकारों की मृत्यु पर उनके परिजनों को 15 लाख अनुग्रह राशि देने की अधिसूचना जारी की है ।स्वास्थ्य बीमा के रूप में दो दो लाख भी देने की घोषणा की है । यूनियन बिहार सरकार से ओडिशा के तर्ज पर बिहार के मृतक पत्रकारों के परिजनों को 20 लाख रुपए सहायता राशि देने की मांग की है ।

