बीकानेर। मरुनगरी बीकानेर से प्रकाशित ओम एक्सप्रेस मासिक पत्रिका व न्यूज़ पार्टनर का पाँचवा वार्षिक उत्सव पांच जून को लक्ष्मीपति मैरिज पैलेस नोखा रोड गंगाशहर में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ शर्मा मुख्य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता देवकिशन राजपुरोहित वरिष्ठ अतिथि पूनमचंद कच्छावा बीकानेर टेंट व्यवसाई संघ हरीश गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर श्री गोपेश्वर विद्यापीठ की छात्राओं ने राजस्थानी में नृत्य प्रस्तुत किया।

semuno3
इन्हें मिला अवार्ड- ओम एक्सप्रेस पर्सनालिटी ईयर अवॉर्ड 2019 वरिष्ठ पत्रकार वशिष्ठ शर्मा को नवाजा गया। श्री हरिनारायण दैया स्मृति अवॉर्ड 2019 से पांच पत्रकारों का सम्मान हुआ। विशेष उल्लेखनीय योगदान के लिए 11 संस्थाओं व प्रतिभाओं को प्रदत किया गया
पहला स्वर्गीय रामरतन कोचर स्मारक समिति बीकानेर, दूसरा प्रगतिशील लेखक संघ को दो बार जयपुर में समानांतर साहित्य उत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रदत किया गया, तीसरा श्री सुथार समाज सामूहिक विवाह समिति बीकानेर को 7 सामूहिक विवाह मे 71 जोड़ों के विवाह करवाने के लिए दिया गया। चौथा राष्ट्रीय कवि चौपाल बीकानेर को कभी चौपाल में की गई विशेष गतिविधियों के लिए दिया गया। पांचवां बीकानेर टेंट व्यवसाई संघ को उत्कृष्ट देवों के लिए दिया गया।

छठा आरडी बर्मन फैंस क्लब बीकानेर को संगीत के क्षेत्र में विशेष आयोजन के लिए दिया गया। सातवां श्री गोपेश्वर विद्यापीठ को शिक्षा व अन्य गतिविधियों के लिए प्रदत किया गया। नौवां प्रेस क्लब को। दसवां गौरी अरोड़ा जोधपुर को सामाजिक गतिविधियों और इवेंट के लिए दिया गया। 11वां ज्योति प्रकाश रंगा एंकर को उनकी विशेष सेवाओं के लिए दिया गया।

इन सहयोगियों का हुआ सम्मान

पूनमचंद कच्छावा लक्ष्मीपति पैलेस बीकानेर, राजेंद्र सोलंकी सोलंकी रेडियो सेंटर बीकानेर, भंवरलाल बडगूजर श्री पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर, सुरेंद्र कुमार डागा अर्हम स्कूल भीनासर, जितेंद्र व्यास थार पोस्ट बीकानेर, नेमचंद गहलोत फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल बीकानेर।

इस अवसर पर ये जसवन्त दैया नापासर, छोटूलाल सोलंकी जयपूर, नेमीचन्द तंवर, महेन्द्र दैया, कैलाश मण्डा, पवन भोजक, मिलन गहलोत, खैराजराम सियाग, मनोज खैरीवाल, केवल चन्द टाक, अश्वनी श्रीमाली, विजय कुमार कौचर, कन्हैयालाल सुथार, जीवनदान चारण, शिवप्रसाद सुथार, मुकेश तंवर, संगीता महेश्वरी, गौरी अरोड़ा जोधपुर सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।