लखनऊ- समाजवादी पार्टी के संकल्प, 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, प्रत्येक फसल के लिए MSP दी जाएगी, सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी, गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान होगा, किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा, समाजवादी पेंशन योजना फिर शुरू होगी, नौजवानों को लैपटॉप दिया जाएगा, शहीद किसानों के परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी, परिवार को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे, शहीद किसानों के सम्मान में स्मारक बनेगा, सांड के हमले में मौत पर 5 लाख की मदद, IT क्षेत्र में 22 लाख रोजगार की व्यवस्था, पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा, यश भारती सम्मान को दोबारा शुरू किया जाएगा, अच्छा काम करने वाले को ‘नगर भारती सम्मान’ दिया जाएगा।

लखनऊ- आचार संहिता के अनुपालन में कार्रवाई जारी, अबतक 65,99,088 प्रचार सामग्री हटाई गई, अब तक 7,04,202 लीटर शराब बरामद की, अबतक 6991 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई, अब तक 18.85 करोड़ से अधिक का कैश बरामद, अबतक 7,78,213 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए गए, 472 लाइसेन्स जब्त, 1337 लाइसेन्स निरस्त।

लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, सपा-रालोद ने लिया ‘संयुक्त अन्न संकल्प, भाजपा सरकार को हराने-हटाने का ‘संयुक्त अन्न संकल्प’, किसानों का इंक़लाब होगा.बाइस में बदलाव होगा, किसान एकता का नारा,हमारी ताक़त भाईचारा।

लखनऊ- 10-10 हजार के इनामी 2 अपराधी गिरफ्तार, शातिर अपराधी अंकुर और दिलीप गिरफ्तार, एक तमंचा और कारतूस पुलिस ने किया बरामद, पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार किए अपराधी।

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में सपा-RLD का साझा प्रेस वार्ता, अखिलेश यादव- जयंत की साझा प्रेस कॉन्फ्रें, सहमारा संगम पहले ही हो चुका है-जयंत चौधरी, यूपी में आज एक ही चेहरा ‘अखिलेश’- जयंत, कर्मचारी सरकार से बहुत नाराज हैं- जयंत चौधरी, गठबंधन की तरफ उम्मीद से देख रहे कर्मचारी-जयंत, गठबंधन सरकार बनने पर समस्याएं हल होंगी-जयंत, जयंत चौधरी का धन्यवाद और आभार-अखिलेश, देरी के लिए क्षमा मांगता हूं- अखिलेश यादव, देरी का मुझे कारण नहीं बताया गया- अखिलेश, मैं कई घंटे हेलिकॉप्टर में बैठा रहा- अखिलेश, चौ. चरण सिंह जी के रास्ते पर हमसब-अखिलेश, चौ. चरण सिंह जी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, चरण सिंह जी किसानों को सम्पन्न बनाना चाहते थे, ये चुनाव किसानों,नौजवानों के भविष्य का- अखिलेश, बीजेपी ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए-अखिलेश, चरण सिंह जी के सपने को बढ़ाने का चुनाव-अखिलेश, किसानों का भुगतान समय पर किया जाएगा-अखिलेश, कोई भी काला कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे-अखिलेश, नकारात्मक सोच को चुनाव में नकारने का समय-अखिलेश, किसानों के लिए अखिरी दम तक लड़ेंगे- अखिलेश, हम सब अन्न संकल्प लेने वाले लोग हैं- अखिलेश, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे- अखिलेश यादव, सपा-RLD की ऐतिहासिक जीत होगी- अखिलेश, नकारात्मक राजनीति को खत्म करना है-अखिलेश, सत्ता में आने पर सिंचाई मुफ्त करेंगे- अखिलेश, भर्ती को लेकर नौजवान आंदोलित हैं- अखिलेश, लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर बात नहीं करती है, बीजेपी के लोगों का राजनीतिक पलायन होगा, बीजेपी पुराने मुद्दे और सवाल उठा रही है-अखिलेश, बीजेपी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही, बीजेपी के लोग कोरोना फैलाने के लिए पर्चे बांट रहे, पर्चा बांटकर बीजेपी नेता कोरोना फैला रहे अखिलेश, चुनावआयोग को संज्ञान लेना चाहिए- अखिलेश यादव, गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर होगा- अखिलेश, महिलाओं को बेहतरीन सुरक्षा देंगे- अखिलेश यादव, MSP पर खरीद का सरकारी इंतजाम होगा- अखिलेश, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगे-अखिलेश यादव, 22 में अच्छी सरकार होगी, बेहतर होगी- अखिलेश, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे खराब-अखिलेश, जरूरत पड़ने पर नया एक्सप्रेस-वे बनवाएंगे-अखिलेश, प्रदेश में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाएंगे-अखिलेश यादव।

हापुड़- हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 2017 से पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं- सीएम, पश्चिमी यूपी में बहन-बेटियां असुरक्षित थीं-CM, बीजेपी सरकार ने बहन-बेटियों को सुरक्षा दी-CM, भर्ती नें गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की- सीएम, पहले पैसा और चेहरा देखा जाता था- सीएम, बीते 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ-सीएम, 5 साल में एक बार कर्फ्यू नहीं लगा- सीएम, आज अपराधी पर बुल्डोजर चलता है- सीएम, पहले गरीब भूख से मरता था- सीएम योगी, व्यापारियों से अवैध वसूली होती थी- सीएम, आज गरीब को महीने में 2 बार राशन मिल रहा।

आगरा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यापारियों से किया संवाद, आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में किया संवाद, व्यापारियों ने अपनी समस्याएं भूपेश बघेल से बताई, भाजपा के शासन में सभी व्यापार पर असर पड़ा, नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार चौपट हुआ।

कानपुर- युवक ने नाबालिक से किया बलात्कार का प्रयास, नशे में धुत युवक ने किया बलात्कार का प्रयास, बहला-फुसला कर बच्ची को कमरे में बुलाया था, कमरे में बुलाकर किया बलात्कार का प्रयास, बिठूर थाने के बगदौधी बांगर गांव का मामला।

वाराणसी- 3 गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 करोड़ 18 लाख रुपये का 590 किलो गांजा बरामद, चावल की भूसी के बीच भेजा जा रहा था गांजा, उड़ीसा से मुरादाबाद भेजा जा रहा था गांजा, लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा से बरामद।

सहारनपुर- पूर्व MLA महिपाल सिंह माजरा ने बसपा को दिया इस्तीफा, एमएलसी सुरेश कश्यप ने भी बसपा को दिया इस्तीफा, दोनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई सदस्यता।

फर्रुखाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, बीजेपी प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, मेजर सुनील दत्त द्धिबेदी पर दर्ज हुआ मुकदमा, सैकड़ों समर्थकों के साथ किया था नामांकन, फतेहगढ कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।

मुजफ्फरनगर- सपा नेता गौरव स्वरूप ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र हैं गौरव, सदर सीट से टिकट न मिलने पर नाराज थे गौरव, सपा छोड़कर गौरव स्वरूप बीजेपी में हुए शामिल।

अमरोहा- अनोखे अंदाज में नामांकन कराने पहुंचा प्रत्याशी, हाथ मे संविधान की किताब लेकर पहुंचा प्रत्याशी, ASP से शिव कुमार ने नामांकन दाखिल किया, चंद्रशेखर की पार्टी के प्रत्याशी का अनोखा नामांकन, अमरोहा से आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी हैं शिव कुमार।

वाराणसी- 287 नए कोरोना केस मिले, बीते 24 घंटे में जिले में 287 नए केस, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई, जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 2417।

कानपुर- छात्रों ने विश्वविद्यालय कुलपति का किया घेराव, एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने किया घेराव, 2019 के रिजल्ट को लंबित रखने के लिए किया घेराव, 3 साल से लंबित रिजल्ट नहीं आने से छात्र परेशान।

चन्दौली- रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी प्रेमिका का शव, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के लीलापुर रेलवे क्रासिंग की घटना।

रायबरेली- तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत, भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 1 की हालात गंभीर, अस्पताल में भर्ती, खीरो क्षेत्र के रमपुरवा चौराहे की घटना।

एटा- युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, शराब पीने का आदी था युवक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात कोतवाली थाने के फरीदा गांव का मामला।

दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के पास व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, D नंबर गेट के पास व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाया, झुलसे व्यक्ति को लेकर अस्पताल ले जाया गया।