बीकानेर। ओम एक्सप्रेस ने दुनिया मे चल रही महामारी पर कुछ लोगो से इस बीमारियों निज़ात पाने के लिए सुजाव मांगे थे प्रस्तुत है पत्रकार ओम दैया की बीकानेर ट्रॉमा सेंटर कोर्डिनेटर मेवा सिंह से ख़ास बात चित :

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से भारत बुरी तरह तो प्रभावित अभी नहीं हो पाया है, लेकिन सरकार ने एतियातन कई बड़े कदम उठाने प्रारंभ कर दिए हैं। सरकार का दावा है कि भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। सरकार ने कोरोना की रोक थाम के लिए न केवल एतियातन सतर्कता बरत रही है, अपितु दवाई के प्रभावशाली डोज भी तैयार करने की दिशा में पहल किया जा रहा है।

कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है। हालांकि, लोगों के मन में आइसोलेशन वार्ड को लेकर तमाम तरह के डर कायम हैं।मेवा सिंह कोर्डिनेटर ट्रोमा सेंटर ने ओम एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए बताया वे विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ पिछले दस वर्षों से काम कर रहा है।मेरे सुझाव में कोरोना के लिए संदिग्ध मरीजों को घर में अलग आइसोलेशन में रखते है उन सभी का और अभी लोक डाउन के दौरान घरों में बैठे सभी लोगों का सैंपल लेकर चेक किया जाये तो ओनली दस दिन में ही ये पता चल सकता है कितने पॉजिटिव है और कौन-सी सिटी व गांव में कितने लोग संदिग्ध है ये काम किसी एक या दो सिटी से मोडल के तौर पर स्टार्ट किया जा सकता हैं।

साथ ही घरों, हॉस्पिटल,गल्ली, खेत यातायात और मेडिकल स्टाफ को ज्यादा से ज्यादा ट्रैंड किया जाये।सभी सीटियों व सम्पूर्ण भारत को एक साथ स्प्रे करके सेनेट्राइज कर दिया जाये। प्रेषक ओम दैया आप भी अपने सुझाव हमे भेज सकते हैं। 9460130769