– निष्पक्ष जूनून के तहत ओम एक्सप्रेस का प्रकाशन किया जा रहा है जो सराहनीय ..
बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों -शनिवार जिले के त्रिवेणीगंज में ओम एक्सप्रेस समाचार की 6 वी वर्षगांठ में युवा राजद नेता नीतीश कुमार ने पौधारोपण किया गया । उन्होंने बताया कि पर्यावरण में अधिक से अधिक पौधारोपण से ही हम तमाम प्रकार की पर्यावरणीय समस्याओं से मुक्ति पा सकते है । अमन का मानना है कि हमें परिवेश में पौधारोपण के कार्य जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से करने की आवश्यकता है । परिवेश में पौधों की तादाद पर ही मानसून का आगमन निर्भर करता है ।
इस दौरान उन्होंने ओम एक्सप्रेस की सराहना करते कहा कि एक निष्पक्ष जूनून के तहत इस पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है जो सराहनीय है । संवैधानिक दायरे में उठाई गई आवाज जरुर सुनी जाती है । समय लग सकता है पर काम अवश्य होता है । इस पत्रिका ने कम समय में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है ।अब वेब पॉर्टल का जमाना आ गया है इस दौर में प्रकाशन की अहमीयत बढ जाती है उसमे ओम एक्सप्रेस पत्रिका ने अपना वजूद कायम रखा है ।