बीकानेर ।बीकानेर जिले से 6 जून 2014 को राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका ओम एक्सप्रेस का शुभारंभ शहर के नामचीन हस्तियों के बीच किया गया। कुछ ही समय पश्चात ओम एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल – ई मैगजीन- ई पेपर के माध्यम से आपको अपडेट्स किया जा रहा है। प्रबंधन सम्पादक ने बताया सबसे महत्वपूर्ण बात है आज ओम एक्सप्रेस का नेटवर्क देश के प्रमुख राज्यों में पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों में 100 से ज्यादा लोगो की टीम के साथ जुड़ गया है. 6 जून को ओम एक्सप्रेस ग्रुप से प्रकाशित ओम एक्सप्रेस रास्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका की छठी वर्षगांठ है। पिछले पांच साल से इसका वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक – सम्मान समारोह कार्यक्रम के साथ मनाया जाता है।
कार्यक्रम में पर्सनेलिटी ईयर अवार्ड , 11 एक्सीलेंसी अवार्ड के साथ सहयोगियों का सम्मान किया जाता रहा है। पिछले वर्ष 2019 में पहली बार पिताजी स्व हरिनारायण जी दैया की स्मृति में 5 विरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।इस वर्ष कोरोना दुष्काल के चलते 5 जून को होने वाला आयोजन स्थगित किया जा रहा है। हालांकि हमारी ओर से इसके लिए तैयारियां पूरी करली गई हैं । अब यह समारोह सामान्य स्थिति होने पर आयोजन किया जाएगा।