नमस्कार मित्रों। 6 जून को ओम एक्सप्रेस समाचार सेवा का 8 वां ओर मेरे जीवन का 59 वां वर्ष शुरू होगया । 5 जून को ही मित्रों अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर ओम एक्सप्रेस की टीम का मनोबल बढ़या। जून 2014 को अपने 50 वें जन्मदिन पर मेरा एक सपना था प्रवासी मित्रो के लिए कुछ नवाचार किया जाए और मैने 20 – 12 से देशभर के प्रवासी मित्रो से दौरों कर मुलाकात का सिलसिला शुरू कर दिया था। उस समय मेरे पास पक्षिक बीकानेर जनसन्देश का कार्यभार था। इस समाचार पत्र मेने अथक प्रयास कर देश के कोने- कोने बसे प्रवासी राजस्थान के मित्रो पहुचाने में सफलता हासिल कर बहुत से मित्रो की बातचीत के बाद टीम तैयार कर नवाचारों में ओम एक्सप्रेस मीडिया नेटवर्क तैयार किया। बीकानेर पश्चिम विधायक दिवंगत श्री गोपाल कृष्ण जोशी के मुख्य अतिथिय में ओम एक्सप्रेस हिन्दी मासिक पत्रिका का विधिवत शुभारंभ शानदार आयोजन के साथ किया।उसके कुछ समय बाद जन्माष्ठमी पर ओम एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ ब्रह्मलीन संवित सोमगिरि जी महाराज के हाथों किया गया।
एक साल बराबर देशभर में वापस घूमकर उन मित्रों व्यक्तिगत मुलाकात कर उनको अपनी राजस्थान की समाजिक ,संस्कृति,पारिवारिक राजनैतिक से रूबरू करवाने का प्रयास कर 2015 में एक भव्य आयोजन में सम्मान समारोह कर सम्मान का सिलसिला शुरू कर से 2019 लगातार जारी रखा। 20 व 21 में कोरोना महामारी के चलते वार्षिक उत्सव को विराम देना पड़ा। आप लोगो के स्नेह और सहयोग से आज ओम एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क 11 राज्यो में जुड़ कर राजस्थान की खबरों को अन्य प्रदेशों के समाचार पत्रों ,चैनलों ओर न्यूज़ पोर्टलों में प्रमुखता से हमारी ख़बरों को प्रमुखता से चलवाने का प्रयास कर सफलता हासिल की है। यह सब आप सभी के योगदान के बेगर सम्भव नहीं था। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा इसमे राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा मीडिया हाउस तैयार कर इसको निरतंर आगे बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है। जयपुर में हाल ही जनवरी में ओम एक्सप्रेस का कैलेंडर ओर ऑफिस का शुभारंभ हो चुका है। आपका स्नेह और आशीर्वाद ओम एक्सप्रेस की टीम को हमेशा की तरह मिलता रहेगा इसी आशा और विश्वास के साथ आपका साथी पत्रकार – ओम दैया